कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
शनिवार को समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तहत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग एवं जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संकल्प वितरण तथा अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस क्रम में जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कृत केशव कन्या प्लस टू विद्यालय मधेपुरा में अभिभावकों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, मधेपुरा द्वारा संकल्प पत्र के उद्देश्य के बारे में बताया गया। बच्चों द्वारा माता-पिता को संकल्प दिलाया गया कि मेरे भविष्य को अच्छा बनाने के लिए आप दिन-रात मेहनत करते हैं। मेरा भविष्य देश के मजबूत लोकतंत्र से भी जुड़ा है। इसलिए मैं आपसे एक संकल्प और चाहते हैं कि दिनांक 07 मई 2024 को मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024 में आप वोट डालने जरूर जाओगे। मुझे यकीन है कि आप यह वायदा निभायेंगे। तदोपरांत माता-पिता द्वारा संकल्प लिया गया कि हम यह संकल्प करते हैं। कि मधेपुरा लोकसभा चुनाव 2024 में दिनांक 7 मई को वोट डालने जरूर जाएंगे और साथ ही अपने परिवार के सभी मतदाताओं, पड़ोसियों और दोस्तों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही हम संकल्प करते हैं कि हम अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों एवं पड़ोसियों के साथ बगैर किसी प्रलोभन के मतदान का प्रयोग करेंगें।