अनियंत्रित कार ने पैदल चल रहे वृद्ध को रौंदा, घटना स्थल पर हुई मौत

Dr.I C Bhagat
0

 

मृतक उमेश दास का फाइल फोटो।


कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भतखोरा बाजार से आगे एनएच-107 पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने वृद्ध को रौंद दिया। इस दुर्घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पड़वा नवटोल वार्ड-8 निवासी 65 वर्षिय उमेश दास के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के बेटे बेचन दास ने बताया कि उनके पिता उमेश दास सोमवार की सुबह साइकिल से आंगनबाड़ी का समान खरीदने जीतापुर बाजार गए हुए थे। सामान खरीद कर वह पैदल ही साइकिल लेकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान भतखोरा बाजार से आगे कुछ दूरी  एनएच 107 पर पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान इंतजार करते ग्रामीण और परिजन 

घटना के बाद कार सवार कार लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मुरलीगंज थाना और परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इधर, मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लगभग 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner