कोशीतक /सिंहेश्वर मधेपुरा
7 सदस्यो के द्वारा व्यापार मंडल अध्यक्ष के कार्यकलापों को लेकर डाक से अपना इस्तीफा भेजने के मामले में डीसीओ के निर्देश पर जिला से आए प्रवेक्षक बीसीओ मधुकांत शर्मा ने निर्देशन में अविश्वास और इस्तीफा पर चर्चा के लिए व्यापार मंडल सहयोग समिति के कार्यालय में एक बैठक हुई। जिसमें दो सदस्यों ने आपना इस्तीफा वापस वापस लेने के साथ ही यह प्रकरण समाप्त हो गया। जिसके कारण व्यापार मंडल अध्यक्ष की कुर्सी बच गई। मालुम हो की व्यापार मंडल सहयोग समिति के 13 सदस्यों में से 7 सदस्य रूपम देवी, गणेशी तांती, गोपाल साह, गजेन्द्र यादव, सरिता देवी, प्रेम नारायण झा और लालेश्वर यादव ने 100 रूपया के स्टांप पर व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष शिवचंद चौधरी पर अविश्वास जताया था। जिसकी सूचना अध्यक्ष के साथ साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा को भी दिया गया। इस आलोक में बुधवार को अविश्वास और इस्तीफा पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई। जिसमें व्यापार मंडल सहयोग समिति का कोरम उस समय पुरा हो गया। जब इस्तीफा देने वाले 2 सदस्य वार्ड नंबर 5 निवासी कटैया लालेश्वर यादव और रामपट्टी प्रेम नारायण झा ने बैठक में पहुंचकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया। उसके बाद अविश्वास के सवाल पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष पर विश्वास जताया। इस्तीफा वापस लेकर बैठक में भाग लेते दोनों सदस्य
तथा दोनों सदस्यों ने कहा अध्यक्ष के प्रति गलतफहमी के कारण ऐसा हो गया। अब हमको कोई ग़लत फहमी नही है। वही लरहा वार्ड नंबर 10 निवासी सरिता देवी, गौरीपुर वार्ड नंबर 13 निवासी गणेशी तांती, गौरीपुर वार्ड नंबर 5 निवासी गोपाल साह और गजेन्द्र यादव ने बैठक के लिए दिया गया सूचना पत्र पर ही लिख कर भेज दिया की इस्तीफ दे दिये है। इसलिए बैठक में भाग नही ले सकता हूं। वही उसके बाद बैठक में और भी कई निर्णय लिया गया। जिसमें गेहूं की अधिप्राप्ति, किसानों को समय पर खाद की आपूर्ति और व्यापार मंडल परिसर में एक गोदाम बनवाने का प्रस्ताव रखा गया। तथा इस्तीफ दिए सदस्य के इस्तीफे पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया सदस्यों को एक मौका दिया जा सकता है। इसलिए इसका निर्णय अगले बैठक में लिया जाएगा। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी, बीसीओ निर्दोष कुमार, सदस्य ब्रज भूषण चौधरी, रघुनाथ यादव, प्रेम नारायण झा, लालेश्वर प्रसाद यादव, शांति कुमारी, कुमारी साधना उपस्थित थे।