कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
शंकरपुर प्रखंड और सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र बारी टोला में मुख्यमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत बनाए जा रहे 500 मीटर के सड़क में बरती रही अनियमितता के खिलाफ कमरगामा पंचायत के वार्ड नंबर 02 और शंकरपुर प्रखंड के मोरा कवियाही बारी टोला वार्ड नंबर 3 के लोगों ने विरोध जताया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा बनाए जा सड़क को ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण नहीं बनाया जा रहा है। साथ ही स्थानीय स्तर पर इस कार्य को करवा रहे ठेकेदार कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। यदि इस सड़क बना भी दिया जाता है तो एक से दो महीने बाद सड़क खराब हो जायेगा। ग्रामीण शिवचंद्र, घनश्याम यादव, शिवकुमार यादव, मोहन यादव, लाल यादव, राम नंदन यादव, नंदकिशोर यादव, राधेश्याम यादव, मनोज यादव, शंभू यादव, सहदेव यादव, हरे राम यादव, शाहिद, आशिक यादव, अवधेश यादव , शांति देवी आदि ने कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व मेटल को साफ नहीं किया गया जिसके कारण मिट्टी और बालु पर ही सड़क बनाया जा रहा है। जिस पर घास भी उगे हुए हैं। तो समझा जा सकता है कि वह सड़क कितना दिन चलेगा। और कब तब प्रशासनिक लोग इस तरह की अनियमितता की अनदेखी करते रहेंगे। लोगों ने बताया अचानक ही सड़क बनाने आया और सड़क पर सफाई के नाम पर हल्का साफ किया। और आनन फानन में आधा से ज्यादा सड़क बना भी दिया। और जब अधिकारी आएंगे तब तक सड़क का काम पूरा हो जाएगा। लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना बीडीओ शंकरपुर और सिंहेश्वर को दिया। बीडीओ ने दूरभाष पर ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही निर्माण स्थल पर जाकर गुणवत्ता की जांच की जाएगी यदि काम अनुकूल नहीं होगा तो तत्काल काम को रोक दिया जाएगा। इससे समझा जा सकता है कि जब काम पुरा हो जायेगा तो रोका क्या जायेगा। बालु और घास पर ही हो रहा है सड़क निर्माण
हालांकि सड़क निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड नहीं लगा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि बोर्ड राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 106 पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप लगाया गया है। यानी काम शंकरपुर में बोर्ड सिंहेश्वर प्रखंड में कार्य स्थल से 2 किलोमीटर दुर है। विभाग के कनीय अभियंता मनोज शंकर प्रकाश का कहना है कि अभी वे चुनावी प्रशिक्षण हेतु जिला में हैं। दोपहर बाद स्थल का जांच किया जाएगा यदि काम में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आगे करवाई के लिए लिखा जाएगा। वही बीडीओ शंकरपुर मो. कामरान ने बताया की घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की लेबर के जीएसटी में अनियमितता को दुर करने का निर्देश दिया। तथा आरडब्लूडी को सड़क निर्माण में हुई अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सिंहेश्वर से मुकेश की रिपोर्ट