रात में 10.30 बजे सड़क दुघर्टना में घायल युवक
कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
बाजार से सामान लेकर अपने घर जा रहे युवक को बाराती गाड़ी किया घायल। जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है इलाज। जानकारी के अनुसार रूपौली पंचायत के लरहा वार्ड नंबर 9 निवासी रूपेश कुमार सिंहेश्वर से कुछ समान लेकर घर जाने के क्रम में लगभग साढ़े 10 बजे के करीब सतोखर पुल से आगे जोगबनी की तरफ से आ रही बराती गाड़ी के कारण गिर कर घायल हो गया। संयोग से उधर से आ रही ओटो ने उस युवक को पहचान लिया। और उसके घर पर जाकर बताया तो उसका भाई राजेश घटनास्थल पर पहुंच कर उसे जेएनकेटी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहा उसका इलाज चल रहा है।
إرسال تعليق