नव नियुक्त बीईओ ने बिहारीगंज में लिया बीईओ का प्रभार।

Dr.I C Bhagat
0


बीईओ शशीकांत का स्वागत गुलदस्ता से करते हुए 


कोशीतक/ बिहारीगंज मधेपुरा


बिहारीगंज बीईओ के सेवानिवृत्त के उपरांत नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशीकांत कुमार 31 अप्रैल को बिहारीगंज बीआरसी में योगदान किया। ग्रहण कर लिया।ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रुप में मीना देवी सेवानिवृत्त हुई थी। उनके स्थान पर शशिकांत कुमार अलबेला  जो वर्तमान में पुरैनी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें हीं अतिरिक्त प्रभार बिहारीगंज का दिया गया है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का भली भांति निर्वहन करेंगे। साथ ही उन्होंने तमाम शिक्षकों से भी कहा कि वह भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे ऐसी आशा है। आगे उन्होंने कहा कि आज का काम अगर कल पर छोड़ेंगे तो भार बढ़ता जाएगा। इसलिए सारा काम समय पर होना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे विद्यालय जाकर बच्चों के बीच समय दें। बच्चों को एफएलएन कीट के माध्यम से शिक्षा दें। तथा विभिन्न गतिविधियां संचालित करें। साथ ही उन्होंने बच्चों को होमवर्क तथा पाठ टीका शिक्षकों के द्वारा संधारित किए जाने पर भी विशेष जोड़ दिया। मौके पर पूर्व बीआरपी शिवराज राणा, बीपीएम नारायण कुमार, बीआरपी दिनेश कुमार, चित्रलेखा सिंहा, संजीव कुमार, सुमन,मिथलेश कुमार, मनीष रंजन, बीआरपी राजेश कुमार, धीरज कुमार, सूरज कुमार मौजूद थे। 

बिहारीगंज से रमण कुमार की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner