आइडिया फोर्ज 2.0 कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार विचारों का किया प्रदर्शन।

Dr.I C Bhagat
0

 स्टार्टअप आउटरीच आइडिया फोर्ज 2.0 का पुरस्कार लेते छात्रा 


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा मे स्टार्टअप आउटरीच आइडिया फोर्ज 2.0 कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि हेल्थ कार्ड के संस्थापक प्रिंस शुभम " एवं स्टार्टअप सेल समन्वयक मो. सादिक आज़मी शामिल थे। इस अवसर पर  स्टार्टअप सेल समन्वयक मो. सादिक आज़मी ने कहा कि इंजीनियर हर तरह के काम कर सकते हैं। और उन्होने इंजीनियर को भावी निर्माता भी कहा जाता  है। साथ ही उन्होने कॉलेज मे स्टार्टअप को आगे ले जाने को कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेल्थ कार्ड के संस्थापक प्रिंस शुभम" ने स्टार्टअप के बारे मे बोलते हुए उन्होने कहा कि समाज मे चल रहे समस्या को खोज कर उसका समाधान निकाल देना ही स्टार्टअप हैं। और उन्होने बताया कि किस तरह से वो जमीन से उठ कर खुद के बल पे स्टार्टअप को खड़ा करने कि कहानी बताया साथ ही उन्होने स्टार्टअप मे सरकार और निजी क्षेत्र के राजनीती भी समझाया। उनका ये स्टार्टअप मधेपुरा का अपना स्टार्टअप है। उन्होने छात्रों का स्टार्टअप को लेकर उत्साह भी बढाया। इस अवसर पर प्रो. हक, प्रो. निशिकांत कुमार, प्रो.  फिरोज अख़्तर, प्रो. हरे-कृष्ण मिस्र, डा. अजय कुमार, प्रो. साजिद एवं अन्य प्राध्यापक गण मौजूद थे। इस कार्यक्रम मे स्टार्टअप सेल ने छात्रों के विकास के लिए स्टार्टअप सेल कौशल विकास कार्यक्रम का घोषणा किया। कार्यक्रम मे सभी छात्रों ने पीपीटी के माध्यम से स्टार्टअप के विभिन्न प्रकारों का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त काजल कुमारी ने बताया कि किस तरह महिलाएं ऑनलाइन एप के जरिये वो अपना कपड़ा किसी भी दर्जी से सिलवा सकती है। वहीं दुसरे अस्थान प्राप्त विशाल कुमार पासवान और उनकी टिम मानस कुमार सिंह, अभिषेक कुमार ने स्वास्थ्य से जुड़ा स्टार्टअप आइडिया दिया। और वहीं तीसरे स्थान प्राप्त कुमार शानू और उनकी टिम रोहित कुमार, अंकित रॉय ने कृषि से जुड़ा स्टार्टअप आइडिया दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner