कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
केंद्र सरकार की जीवन दायिनी योजना 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकने के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना रही है। और सरकार द्वारा भी महाअभियान शुरू कर कार्ड से वंचित लोगों को आयुष्मान कार्ड बना रही है। जिसमें 29 फरवरी को जिला में सीएचसी सिंहेश्वर के द्वारा 451 लाभुकों का कार्ड बनाया गया। जबकि 405 कार्ड के साथ ग्वालपाड़ा दुसरे 366 कार्ड के साथ मधेपुरा तिसरे नंबर पर रहा। जबकि सीएचसी सिंहेश्वर में कार्य के लिए दिए गये 66 भीएलई में से 40 अनुपस्थित रहा। वही इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की सरकार की इस योजना का लाभ हर वह व्यक्ति जरूर लेना चहिए जो इसके मानक को पूरा करता है। इस योजना में हर परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलता है। योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया इसको बनाने के लिए पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र में से कोई हो। मौके पर एचएम नवनीत चंद्रा, सीबीसी रूपेश कुमार, फार्मासिस्ट आतिफ रियाजी, पीएमडब्लु अंकित कुमार, काउंशलर सोनी कुमारी, मिथलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
إرسال تعليق