कोशीतक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को कम्प्यूटराईजेशन, साईबर सेक्यूरिटी, आईटी, सीसीटीवी, डिजिटल कैमरा, वेब-कास्टिंग एवं वीडियोग्राफी कोषांग की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में पूर्व के बैठक का एजेंडा, पूर्व के बैठक की कार्यवाही एवं उक्त कार्यवाही पर बिंदुवार एटीआर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बैठक में निर्वाचन विभाग तथा ईसीआई द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में कोषांग द्वारा कृत कार्रवाई को भी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही विधि व्यवस्था कोषांग से एसएसटी चेक पोस्ट की सूची प्राप्त कर वहा सीसीटीवी अधिष्ठापित करने, एआरओ से वीडियोग्राफी हेतु बूथों की सूची प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने तथा विडियो ग्राफी हेतु चयनित मानव बल की प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने तथा कोषांग संबंधित सभी पत्रों का अवलोकन कर कार्य योजना बनाने तथा कार्य करने में सुविधा हेतु पत्रों का समरी तैयार करने का भी निदेश दिया गया।