अज्ञात अपराधियों ने 35 हजार छिने।
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मंगलवार की रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा फुलकाहा वार्ड नंबर 1 से एक महिला का 35 हजार छीनकर फरार हो गया। जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 1 निवासी मो. रिजो की पत्नी अफसाना खातुन ने बताया कि सुपौल स्थित एक्सिस बैंक ने लोन का 35 हजार रुपया सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर किया था। जिसका पोस्तपार स्थित सेंट्रल बैंक से निकासी कर वापस अपने पति के साथ घर आ रही थी। फुलकाहा चौक पर पति को कुछ काम था। जिसके फुलकाहा से पैदल ही आपने घर जा रहे थे। कि घर से कुछ दूर पहले ही पहले से घात लगाए एक बाइक पर 3 अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर मारपीट करते हुए बांसवाडी में ले जाकर 35 हजार रुपया छीनकर चित्ति जाने वाली सड़क की और फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने घर आकर अपने परिजनों को बताइए जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल सका। इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले के प्रति आवेदन दिया गया है जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा गया जांच के बाद पता चलेगा मामला क्या है।