दिन दहाड़े बाईक ले अपराधी गायब
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
दिनदहाड़े घर के आगे से अपराधियों ने बाईक उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी एलआईसी एजेंट दीपक कुमार भगत दिन में 12 बजे सिंहेश्वर वार्ड नंबर 1 स्थित अपने घर के आगे काले रंग की बाईक बीआर 43 एल 9484 लगा कर घर गए। और टीप टीप पानी पडते रहने के कारण खाना खाकर आराम करने लगे। 4 बजे बाहर निकले तो देखा बाईक गायब हैं। काफी खोजबीन के बाद इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दिया। एलआईसी एजेंट होने के कारण एलआईसी का कुछ कागजात बाईक की डिक्की में रखा था। इस बाबत थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने बताया आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें