चिकित्सक बनना चाहती है सिंहेश्वर की बेटी आकृति राज।

Dr.I C Bhagat
0

 

आकृति राज  दादी से मिठाई खाते साथ में माता-पिता और बड़ी मां


कोशीतक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर की एक और बेटी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 397 अंक लाकर माता पिता का नाम रौशन किया है। मालुम हो की एक पार्ट्स विक्रेता नगर पंचायत सिंहेश्वर वार्ड नंबर 6 निवासी सुनिल श्रीवास्तव और माता सविता कुमारी की मेधावी पुत्री आकृति राज ने इंटरमीडिएट साइंस संकाय में 397 अंक लाकर सिंहेश्वर का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर उसकी दादी मीना देवी और बडी मां प्रीति रानी ने मिठाई खिलाकर बधाई और आशिर्वाद दिया। इस बाबत आकृति राज ने कहा हम शुरू से मानव की सेवा करना चाहते हैं। इसलिए सांइस विषय से इंटरमीडिएट किए की चिकित्सक बन कर समाज की सेवा कर सके। वही उसके पिता सुनिल श्रीवास्तव ने बताया की बेटी को पढाई के लिए कोटा भेज रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner