कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
शुक्रवार को महाशिवरात्री के अवसर पर बाबा भोलेनाथ नाथ की अदभुत बारात सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण से निकली। बाबा की बारात जब बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा सजा सजाया रथ पर रखा गया तो रथ की छटा देखते ही बनती है। रथ पर बाबा भोलेनाथ के साथ बारात में एसडीओ सह सचिव धीरज कुमार सिन्हा के साथ विधायक चंद्र हास चौपाल, न्यास सदस्य विजय सिंह के साथ पुजारी शामिल थे। मालूम हो की महाशिवरात्री के अवसर पर बाबा मंदिर सिंहेश्वर से गौडीपुरी के गौडी मंदिर तक के लिए बारात निकलती है। जिसमें बाबा सिंहेश्वर नाथ भव्य रूप से सजी हुई प्रतिमा रथ पर सवार होकर निकलते हैं तो जिले के आला अफसर रथ पर सारथी के रूप में पाकर अपने को धन्य समझते हैं। बारात में दो दर्जन घोडे के साथ साथ तरह तरह की झांकी और भूत, प्रेत, डाकिनी के रूप में बारात चलती है तो अनोखा दृश्य दिखाई देता है। साथ ही इस बार डोली में भी भगवान शिव की प्रतिमा की झांकी अलग से साथ में चल रही थी। जिसे देखने के लिए देश, विदेश से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। श्रद्धालु बारात में जमकर नाच रहे थे। बारात में खासकर नेपाल, दरभंगा, अररिया, पुर्णिया और खगडिया से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुचती है। बारातियों के स्वागत के लिए जगह जगह तोडन द्वार लगाये गए थें। सिंहेश्वर के लोग उस नयनाभिराम दृश्य को देखकर बारात पर फुलों की वारिस कर बाबा को अगरबत्ती लेकर खड़े दिखे। वही बारात के सिंहेश्वर से गौरीपुर तक चाय और शर्बत से जगह जगह बारातियों का स्वागत होता रहा। बारात गौडी मंदिर पहुंची तो वहा की महिलाओं ने परछन और शादी का विधान संपन्न किया। उसके बाद वापस मंदिर लौट आया। महाशिवरात्रि के अवसर पर पुजा और बारात में शामिल होने के लिये सुबह से ही श्रृदालूओ के आने का सिलसिला जारी है।