अब नही दिखेंगे मंदिर परिसर में यत्र तत्र जुठा पत्तल।

Dr.I C Bhagat
0
मंदिर परिसर के साधु संतों को समझाते न्यास सदस्य और न्यास कर्मी।


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा 


महाशिवरात्रि को लेकर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिंहेश्वर मंदिर परिसर में मौजूद साधु संतों से परिसर में भोजन नही करने का आग्रह किया है। इस बाबत कहा गया की मंदिर परिसर में खाना के बाद जुठा पत्तल यत्र तत्र फेंकने के कारण मंदिर  में पुजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए मंदिर परिसर में साधु संतों को भोजन कराने पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। साधु  संतों को इस कार्य में किसी तरह की परेशानी नही हो इसके लिए आस्था भवन में साधु संतों को कराया जायेगा भोजन करने  और भोजन कराने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा पत्तल को डस्टबीन में फेंकने के लिए कहा गया। ताकि सफाई कर्मी बाद में उसे बाहर फेंक सके। साथ  वर्षों से हर शनिवार को मंदिर परिसर में चल रहे भंडारे को भी एक उचित जगह देने की बात कही गई। ताकि वहा भोजन बना कर भंडारा के कार्यक्रम को चालु रखा जा सके। मौके पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, मंदिर प्रभारी अमरनाथ ठाकुर, पुजारी लालबाबा सहित साधु संत मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner