गोली चलने के मामले में एक पर मामला दर्ज
कोशीतक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
थाना क्षेत्र के डंडारी में एक गोली चलाने के एक मामले में एक नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । इस मामले में पीड़ित डंडारी वार्ड संख्या तीन निवासी प्रियतम कुमार उर्फ बौआ यादव ने आवेदन देते हुए बताया कि वह डंडारी चौक पर अपना बाइक ठीक करवा रहा था। इसके बाद पास के दुकान में चाय पीने लगा की बेहरारी निवासी रघु यादव ने अचानक बिना कुछ कहे गोली चला दिया। जिसका खोखा भी वहीं मिला है। इस घटना में गोली पीड़ित के बगल से निकल गई और वह बाल- बाल बच गया। गोली चलाने के बाद उक्त व्यक्ति बेहरारी के और भाग गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है छानबीन की जा रही है।