कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
प्रखंड क्षेत्र के बैहरी पंचायत के डंडारी वार्ड नंबर दो में भुमी विवाद में भाई ने भाई पर हसेरी बुलाकर जमकर उपद्रव मचाया. जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए. वही संतोष यादव के बांह से एक तीर आर- पार निकल गया. जबकी दूसरा तीर जांघ में छुते हुए निकल गया. इस बाबत घायल डंडारी वार्ड नंबर दो निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र संतोष यादव ने बताया की अपने दियाद से जमीन विवाद चल रहा था. घर में मेरी मां और बाबा थे. इसी बीच मेरा दियाद सुनिल कुमार कुछ लोगों के साथ आया और गोली, तीर फट्टा चलाने लगा. हमला अप्रत्याशित था जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक एक तीर मेरे बांह मे आर- पार हो गया. वहीं एक तीर मेरे जांघ को छुते निकल गया. इस बाबत भाई ललन यादव ने बताया की भुमि विवाद के कारण 25 से 50 लोग झुंड बना कर घर पर हमला कर गोली, तीर चलाने लगा. जिसके डर से महिला सब जान बचाकर भागने लगी. फिर भी छोटु कुमार, ब्रजेश कुमार, नवरंग कुमार, ललन कुमार, शिवेंद्र यादव, विरेंद्र यादव घायल हो गया. सभी को लेकर मेडिकल कॉलेज में लाकर इलाज करा रहे हैं. जहां तीर निकाल दिया गया है. घटना की सुचना पर सिंहेश्वर थाना से एसआई शशिभूषण शर्मा घटनास्थल पहुंचे और घटना का जांच किया. वहीं दूसरी तरफ डंडारी वार्ड संख्या दो निवासी रीना देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए कहा है कि सभी घर में सोए हुए थे. इसी बीच गोली फायरिंग की आवाज सुन कर नींद खुला तो देखा कि मनोहर यादव, संतोष यादव, ब्रजेश यादव, ललन यादव सहित अन्य ने रायफल धारी बदमाश एवं तीर तरकस के साथ मेरे घर में घुसकर मारपीट करने लगा. और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. वहीं थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है.