एक मोबाइल और नगद 8 हजार लूट कर अपराधी हुए फरार,
कोशीतक / सिंहेश्वर मधेपुरा
दिन दहाड़े बेखौफ बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मवेशी खरीद के लिए जा रहे पशु व्यवसाई को लूट के दौरान गोली मार दिया। गंभीर रूप से घायल व्यवसाई मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन बाल सुधार गृह के थोड़ा नहर के भीतर बेखौफ अपराधियों ने साईकिल से बकड़ी खरीदने के लिए जा रहे बकड़ी व्यावसाई नगर पंचायत सिंहेश्वर निवासी मो. जुम्मन बख्खो को सुखासन में 3 बाईक सवार अपराधियों ने रोक कर पैसा और मोबाइल छिनने की कोशिश की। मोबाइल और पैसा देने में आनाकानी के दौरान अपराधियों ने उनके दाएं पैर में गोली मार दी। और उसके जेब से 8 हजार नगद तथा मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद तीनों अपराधी सुखासन की ओर भाग निकले। वहीं सुखासन की ओर से आ रहे एक ई-रिक्शा चालक ने उसे घायल अवस्था में जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद चौधरी और सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विरेंद्र राम, एसआई केडी यादव, दल बल के साथ के साथ मौके पर पहुंची। और पीड़ित का बयान दर्ज किया। वही पीड़ित ने घटनास्थल पर चली गोली का खोखा भी पुलिस को सौंपा। वही मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। बता दें कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है लगातार पशु व्यवसायियों के साथ लूट और छिनतई की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सुखासन रोड में लगातार घटना ने उधर जाने वालो की निंद उड़ा दिया है। जिस तरह सिंहेश्वर में लगातार घटना बढी है। और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है।
इस बाबत सिंहेश्वर थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने कहा कि घायल व्यक्ति का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।