कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
गुरुवार को जीविका एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मनहरा सुखासन शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट बैंक परिसर सुखासन में मेगा साख शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा एवं अन्य अतिथिगण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम श्री मीणा के द्वारा 77 स्वयं सहायता समूहों को 61 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। साथ हीं 118 कृषि उद्यमियों को 59 लाख का चेक प्रदान किया गया।स्वयं सहायता समूहों को चेक प्रदान करते डीएम
कार्यक्रम में शामिल स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
इसी कार्यक्रम में समावेशी स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित जीविका दीदियों और कर्मियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रत्येक व्यस्क मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इसी कार्यक्रम के बीच जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जीविका के सहयोग से आयुष्मान कार्ड निर्माण करनेवाली केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्री मीणा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हजारों जीविका दीदियों का रोजगार सुनिश्चित होगा और वे जीविकोपार्जन के कई साधनों से जुड़ेंगी। कृषि उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा की वे अपने रोजगार का विस्तार करते रहें। जिला प्रशासन से उन्हें अपेक्षित सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कि सभी जीविका दीदी, उनके परिवार आगामी लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करें। क्योंकि ये उनका पहला लोकतांत्रिक अधिकार है साथ आस पास के लोगों को प्रेरित करें जिससे एक भी व्यक्ति मतदान करने से नहीं छूटे। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नील कमल चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण मुर्तजा अली, प्रबंधक जीविकोपार्जन कृषि, केशव कुमार, प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र, जीविका की सैकड़ों दीदियां, नूतन कुमारी, चंदा कुमारी, आदित्य नाथ, अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, जीविका के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।