कोशीतक/ पतरघट सहरसा
थाना क्षेत्र के भद्दी टोला वार्ड नंबर 20 निवासी दिनेश मंडल को अपराधियों ने शनिवार की शाम पुरानी रंजिश में उनके किराना दुकान पर गोली मार जख्मी किया। गोलीबारी की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंच कर जख्मी दिनेश मंडल को पीएचसी पतरघट में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया। इस बाबत गोली से घायल दिनेश मंडल ने बताया कि उनके भतीजे का एक वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में भद्दी निवासी मिथिलेश पासवान का पत्नी, पिता, माता जेल में हैं। उसी आक्रोश में अपराधिक प्रवृत्ति का मिथिलेश पासवान अन्य तीन बदमाशों के साथ उनके दुकान पर पहुंचकर बोला तुम्हारे चलते मेरा माता पिता और पत्नी जेल में हैं। और आक्रोश में जान मारने की नियत से उनके उपर मिथिलेश पासवान ने गोली चला दिया। बचने के दौरान गोली उनके बायां हाथ में लगते पंजरा को छुते निकल गया। घायल दिनेश मंडल ने कहा चार लोगों में मिथिलेश पासवान और भेलाही के अलिया मियां ग्वालपाड़ा को पहचान रहे है। इस बावत थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा हत्या के मामले में मिथिलेश पासवान के पिता अनिल पासवान सहित माता एवं पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जिस रंजिश में दिनेश मंडल पर गोलीबारी कर जख्मी किये जाने की बात कही जा रही हैं। घायल खतरा से बाहर है। हालांकि बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया गया है। आरोपी का गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।