कोशीतक/ गम्हारिया मधेपुरा
गम्हारिया थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाइल एवं 1 मोटरसाईकिल, 3 मास्क, 6900 रुपया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि गम्हारिया थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से थाना पुलिस गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रांतर्गत गस्ती कर रही थी। उसी क्रम में थानाध्यक्ष विकास कुमार को गुप्त सूचना मिली की टोका से औराही जाने वाली जोर्रा पुल के पास कुछ अपराधकर्मी लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करने हेतु उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भागने लगा। जिनमें से 4 अपराधियों को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछ-ताछ किया गया तो अपराधियों ने बताया कि बभनी जाने वाली सड़क पर लुट पाट का योजना बना रहे थे। पकड़ाये हुए अपराधी की पहचान सुपौल जिला के चौधारा वार्ड नंबर 05 निवासी विपीन कुमार और रमेश कुमार, मोहम्मद मिस्टर और गम्हारिया थाना क्षेत्र के नितीश कुमार के रूप में की गई। उनके पास से 2 देसी कट्टा, 2 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाइल एवं 1 मोटरसाईकिल, 3 मास्क, 6900 रुपया बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस कांड में एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसका पहचान कर लिया गया। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान एसआई सतीश कुमार व अन्य पुलिस कर्मी व चौकीदार मौजूद थे।