सेवानिवृत्त एडीएम के घर भीषण चोरी। 20 से 25 लाख के सामान की चोरी का अनुमान।

Dr.I C Bhagat
0

 

रामपट्टी में सेवानिवृत्त एडीएम के घर भीषण चोरी 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी वार्ड नंबर 5 निवासी सेवानिवृत्त एडीएम सतीश चरण झा के घर रात में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने लगभग 10 फीट ऊंची दीवार को पार कर घर में घुसकर 5 कमरा में का ताला तोड़कर बड़े ही आराम से हर कमरे में घुसकर कमरे के आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा 25 से 30 लाख का जेवरात और किमती सामान की चोरी कर लिया।  इस बाबत गृहस्वामी सेवानिवृत्त एडीएम सतीश चरण झा ने बताया की हमलोग 3 भाई है। जिसमें मेरे अलावा तीस हजारी कोर्ट के अधिवक्ता विभाष चंद्र झा और सुरेश चंद्र झा का सामान भी यही रहता था। रात में 11 बजे के करीब मेरा लड़का निमंत्रण खाकर उधर से ही चला गया। रात में घर का देख रेख करने वाला नारायण भी नही था। 5 आलमारी का ताला तोड़कर निकाला समान 

रात में चोरो ने 5 कमरे के गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 20 भरी से ज्यादा सोना का जेवर और 50 भरी का चांदी का जेवर के साथ घर का कई किमती समान ले गया। लगभग 25 से 30 लाख के समान की चोरी हो गई। वही जानकारी मिलते ही सिंहेश्वर थाना से कमांडों राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner