दिनेश दास की मौत के बाद विलाप करते परिजन

कोशी तक/शंकरपुर मधेपुरा
शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा कवियाही पंचायत के वार्ड 11 में राजकिशोर यादव के मचान पर बैठे एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। बताया गया कि रविवार के शाम मौरा कवियाही पंचायत के वार्ड 13 निवासी दिनेश दास वार्ड -11 स्थित राजकिशोर यादव के मचान पर बैठा था। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार 6 हथियारबंद अपराधियों ने दिनेश के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। जिसमें दिनेश दास की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। उसे बचाने आए राजकिशोर यादव के ऊपर भी गोली चला दिया।जो गोली राजकिशोर यादव के बाह में लगा। इस दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और घटना की सूचना शंकरपुर पुलिस को दिया। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पहुंचकर पकड़ाए युवक को थाना ले गया। घायल को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया ओर मृतक व्यक्ति को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी।घायल अपराधी रूपेश कुमार जेएनकेटी में इलाज कराते
मालूम हो की कवियाही गांव वार्ड नंबर 14 निवासी अपराधी विवेक यादव के मामा को दिन दहाड़े मृतक दिनेश दास के अपराधी पुत्र के द्वारा दरवाजे पर गोली मार दिया गया था। और विवेक यादव के पिता विनोद यादव को हथियार के बट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया गया था हालांकि उस घटना में विवेक यादव के मामा को बाह में गोली लगने से जान बच गया था।
जानकारी अनुसार मंगलवार के संध्या करीब 5 बजे के बीच में कवियाही गांव निवासी बीरबल यादव के घर पर कवियाही गांव के ही संजीत दास और चंद्र किशोर दास सहित अन्य अपराधियों के द्वारा घर पर चढ़ कर बीरबल यादव के ऊपर गोली फायर कर गोली बीरबल यादव के बाह में लगते ही बीरबल यादव गिर गया गोली चलने की आवाज सुनते ही बीरबल यादव के बहनोई बिनोद यादव ने गोली फायर करने वाले अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तो विनोद यादव के सिर पर हथियार के बट से हमला कर दिया जिससे विनोद यादव भी लहूलुहान होने के बाबजूद भी एक अपराधी कवियाही निवासी दिनेश दास के पुत्र संजीत दास को पकड़कर हल्ला करने लगा जिसपर परिवार के अन्य सदस्यों ने हल्ला सुनकर संजीत दास को पकड़कर तत्काल पुलिस को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने संजीत दास को हथियार गोली के साथ कब्जे में लेने के बाद दोनो घायल को उपचार के लिए पुलिस ने जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज भेजा दिया। दिन दहाड़े हुए गोली बारी की घटना से गांव में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त था।कुमार की रिपोवर्ट कुमार की रिपोर्ट