कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा जिला के समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को पत्र लिखकर बाबा सिंहेश्वर नाथ के रूद्राभिषेक का निमंत्रण दिया है। ताकि राम लला के जन्म भूमि पर बने भव्य मंदिर की तरह उनके जन्म के लिए हुए पुत्रेष्टि यज्ञ स्थली पर भी भव्य मंदिर और भव्य कारीडोर का निर्माण हो सके। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आपके नेतृत्व में देश वसुधैव कुटुम्बकम्वं का भाव लिए दुनिया को सुख शांति समृद्धि और स्नेह का सुधा का पान करा रही है। आपने सनातन संस्कृति के धर्म ध्वजा वाहक के रूप में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की स्थापना के साथ-साथ वास्तविक रूप में रामराज्य की पुनर्स्थापना के मार्ग को प्रशस्त कर रहे हैं। यह किसी नवयुग की शुरुआत से कम नहीं है। साथ उन्होंने कहा राजा दशरथ ने पुत्र रत्न की प्राप्ती हेतु महान तपस्वी श्रृंगी ऋषि से पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाया था। वह बिहार के मधेपुरा जिले के महान जागृत बाबा नगरी "सिंहेश्वर स्थान" उनकी तपस्थली हुआ करती थी। जहा बाबा सिंहेश्वर नाथ का मंदिर है। उन्हीं श्रृंगी ऋषि के नाम पर बाबा सिंहेश्वर नाथ का दिव्य जाग्रत मंदिर जो कि बिहार और नेपाल सहित लाखों शिवभक्तों के आस्था का केंद्र है। जिस तरह आपने 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बालरूप के प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत यदि निकट भविष्य में उक्त श्रृंगी ऋषि की तपःस्थली सिंहेश्वर नाथ मंदिर में आपके द्वारा पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाता तो सचमुच इस कोसी एवं मिथिलांचल क्षेत्र के समस्त सनातनियों के मन मंदिर में भगवत उत्सव सी अनुभूति होती। उन्होंने कहा 2014 से देश में आपके नेतृत्व में सनातनी सरकार का मार्ग प्रशस्त हो इसके लिए हम सभी सनातनियों ने पूरी आस्था के साथ उक्त सिंहेश्वर मंदिर में दंड प्रणाम देकर बाबा सिंहेश्वर नाथ का पूजन किया था। साथ ही आपके प्रधानमंत्री बनने की मनोकामना लेकर हम सनातनियों ने पूरी आस्था के साथ 55 फीट लम्बा कांवर श्रद्धापूर्वक बनवाकर और अगवानी घाट से गंगाजल भरकर लगभग 111 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया था। और हम सबों की मनोकामनाएं भी बाबा ने पूर्ण किया था। उन्होंने कहा आप आने की प्रतिक्षा पुरा मिथिलांचल कर रहा है। सभी मिथिलांचल वासी आपके आने के खबर सुनने के लिए लालायित हैं।