कोशी तक/सिंहेश्वर, मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना में नए थाना अध्यक्ष के रूप में बिनोद कुमार सिंह ने अपना योगदान दिया है । निवर्तमान थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने नए थाना अध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारी सौंपते हुए आशा व्यक्त किया की थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने में प्रयत्नशील रहेंगे साथ ही लोगों को न्याय मिल सकेगा । नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष के लिए चुनौती कम नहीं होगा । थाना क्षेत्र में शराब माफिया साथ ही कोडिनयुक्त सिरप जैसे माफिया पर नकेल कसने में सफल होते हैं या नहीं। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आम लोगों की समस्या को सुनना और तत्काल उसका निष्पादन करना होगा। अपराध को कंट्रोल करना साथ ही पुलिस और आम आवाम के बीच मधुर संबंध को स्थापित करना होगा ताकि लोग भय से नहीं बल्कि निडर होकर अपनी समस्या को सामने रख सके। साथ ही लोक सभा के चुनाव की तैयारी करना प्रमुख कार्यों में है।
إرسال تعليق