प्रखंड प्रमुख अपने कुर्सी बचाने में रहे नाकाम स्मिता आनंद बने प्रखंड प्रमुख उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार

Dr.I C Bhagat
0

 

प्रमुख स्मिता आनंद को प्रमाण पत्र सौंपते एसडीओ 


कोशी तक/शंकरपुर मधेपुरा


23 जनवरी को प्रखंड प्रमुख रीना भारती और उप प्रमुख रायबहादुर यादव के ऊपर पारित अविश्वास प्रस्ताव के बाद मंगलवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग करवाया गया। जिसमे निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रीना भारती के पक्ष में चार मत प्राप्त हुए वही स्मिता आनंद के पक्ष में 9 मत प्राप्त हुए वही उप प्रमुख रायबहादुर यादव को भी 9 मत प्राप्त हुआ और मत रिजेक्ट और तीन वोट दूसरे के पक्ष में गया इस तरह रीना भारती में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचाने में नाकाम रहे और स्मिता आनंद ने प्रखंड प्रमुख की कुर्सी अपने नाम किया वही निवर्तमान प्रखंड उप प्रमुख अपने कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।

मालूम हो की 8 जनवरी को प्रखंड के 8 पंचायत समिति सदस्य स्मिता आनंद, पूनम कुमारी, राम-लखन पासवान, चांदनी कुमारी, शोभा कुमारी, फुल कुमारी देवी, चंदेश्वरी राम, रामसुंदर दास ने प्रमुख रीणा भारती एवं उपप्रमुख रायबहादुर यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था। सदस्यो  ने प्रमुख पर सही समय से बैठक नहीं बुलाने का आरोप लगाया था। कहा कि इसकी सूचना सदस्यों को नहीं दिया जाता है। पंचायत समिति के सदस्यों को प्रमुख द्वारा मान सम्मान नहीं दिया जाता है। बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 46(1) के अनुरूप पंचायत समिति का बैठक दो माह में कम से कम एक बार बैठक व्यवहार के लिए आवश्यक है। जिसका ससमय पालन नहीं किया जा रहा है। प्रमुख अपने शक्ति एवं पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रखंड कार्यालय में काफी कम उपस्थिति देते हैं जिसमें प्रमुख उपप्रमुख के द्धारा भी बैठक बुलाने हेतु कोई पहल नहीं किया जा रहा है। प्रमुख उपप्रमुख के क्रियाकलाप विधि के प्रतिकूल है अपने दायित्व कर्तव्य निर्वहन में असफल है तथा पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रमुख उपप्रमुख क्षेत्र के विकास में अभिरुचि एवं योजनाओं के संबंध में कोई साकारात्मक अभिरुचि नहीं ले रहे हैं। प्रमुख उपप्रमुख के द्धारा योजनाओं के क्रियान्वयन में भी पंचायत समिति सदस्य के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिससे हम सभी पंचायत समिति काफी अंसतुष्ट है। पंचायत समिति की बैठक एवं कार्यों में प्रमुख उपप्रमुख द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जाता है

23जनवरी को प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर हुआ था चर्चा।

प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में 23 जनवरी को करी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत समिति के द्वारा प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक में कुल 13 पंचायत समिति सदस्य पहुंचे। जिसमें निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ प्रशांत कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बलवंत कुमार पाण्डेय ने अविश्वास पर चर्चा शुरू किया। जिसमें वरीय पंचायत समिति सदस्य राम-लखन पासवान के अध्यक्षता में वोटिंग प्रारंभ किया गया। वोटिंग में 8 मत प्रमुख उपप्रमुख के खिलाफ लगे अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया।ओर 5 मत सादा छोड़ दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner