जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत में चला अतिक्रमण पर प्रशासन का का डंडा।

Dr.I C Bhagat
0
अतिक्रमण खाली कराने बुलडोजर लेकर पहुंचे प्रशासन 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


आगामी महाशिवरात्रि मेला को देखते हुए थाना क्षेत्र में शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के नेतृत्व में नव गठित नगर पंचायत सिंहेश्वर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसमें मंदिर  रोड में सड़क के दोनों ओर बने टीन व प्लास्टिक के शेड को ध्वस्त किया गया। वही  सड़क को अतिक्रमण कर दुकान बनाने वाले पर भी कारवाई की गई। तथा सड़क के किनारे ठेला लगाकर सामान बेचने वालों को खदेड़ा गया।  प्रशासन का रुख भांपकर कई अतिक्रमणकारियों ने खुद अपना शेड हटा लिया। अतिक्रमण हटाने का काम मंदिर रोड से हटाने का काम शुरू किया गया। उसके बाद सभी दुकानदार को कहा गया कि जल्द से जल्द अपना अपना दुकान फुटपाथ और नाले के ऊपर से हटा ले ।  मंदिर रोड के बाद के पी रमैया रोड  सत्तू गली, शांति वन गली, गोस्वामी टोला सहित पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। दुकानदार को अतिक्रमण हटाने को  लेकर समझते ईई

मंदिर रोड को अतिक्रमित कर लिए जाने के कारण मंदिर रोड में सड़क पर पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कई दिनों से जिला प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner