दर्शनशास्त्र विभाग में व्याख्यान मंगलवार को

Dr.I C Bhagat
0


बीआर. अंबेडकर बीयू मुजफ्फरपुर के प्रो. डॉ. राजेश्वर सिंह 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा 


भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के शैक्षणिक परिसर अवस्थित विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग में 20 फरवरी मंगलवार को अपराह्न 12:15 बजे से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि व्याख्यान का विषय मानव अस्तित्व का दार्शनिक विश्लेषण रखा गया है। इसके मुख्य वक्ता दर्शनशास्त्र विभाग, बीआर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि व्याख्यान का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आरके. मल्लिक, विशिष्ट अतिथि निदेशक आईक्यूएसी प्रो. नरेश कुमार एवं सम्मानित अतिथि हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. उषा सिन्हा होंगी। अतिथियों का स्वागत प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री विनय कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिथि व्याख्याता डॉ. कुमार ऋषभ करेंगे। विभागाध्यक्ष ने दर्शनशास्त्र के सभी विद्यार्थियों और इस विषय में रुचि रखने वाले अन्य शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner