कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिहारीगंज अमित रंजन ने सशस्त्र बल के सहयोग से शुक्रवार की रात्री में छापामारी किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष बिहारीगंज को गुप्त सूचना मिली कि पूर्व के अपराधी नकुल यादव उर्फ मिथलेश, सुमित कुमार, हथियार एवं गोली के साथ ग्राम परमानंदपुर में एक अर्द्ध निर्मित मकान में सोया हुआ हैं। उक्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पूरे पुलिस टीम के साथ ग्राम परमानंदपुर पहुंचकर राजेश मंडल के अर्द्ध निर्मित मकान का घेरा बंदी कर विधिवत छापामारी किया गया। तो छापामारी के क्रम में नकुल यादव उर्फ मिथलेश उम्र करीब 24 वर्ष पिता रामकुमार यादव परमानंदपुर और सुमित कुमार यादव उम्र करीब 20 वर्ष पिता मानिक चंद यादव पकिलपार दोनो थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया एवं इन दोनों के पास से 2 देशी कट्टा एवं 1 मास्केट तथा 8 जिन्दा कारतूस एवं 1 खोखा बरामद किया गया। तत्पश्चात अवैध अग्नेयास्त्र रखने के आरोप में दोनों अपराधियों के विरूद्ध बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 60/24 दिनांक- 24.02.24 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों से अवैध अग्नेयास्त्र के संबंध में अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है। दोनों का अपराधिक इतिहास है। जिसमें नकुल यादव उर्फ मिथलेश पर बिहारीगंज थाना में कांड संख्या 270/21 दिनांक 15.11.21धारा 341, 323, 504, 307, 34 भादवि. एवं 27, 37(बी) आर्म्स एक्ट एवं 3 (i) (r) (s) एससी/एसटी एक्ट, (ii). बिहारीगंज थाना कांड संख्या 157/ 23 दिनांक 27. 06. 23 धारा 307 भादवि. एवं 27 आर्म्स एक्ट, (iii). नवगछिया थाना कांड संख्या 285/ 23 दिनांक 18. 08. 23 धारा 414, 413, 401, 34 भादवि एवं 25 (ix) आर्म्स एक्ट दर्ज है।
वही सुमित कुमार यादव पर (i). बिहारीगंज थाना कांड संख्या 47/ 22 दिनांक 20. 02. 22 धारा 302, 120 (बी), 34 भादवि. एवं 27 आर्म्स एक्ट (ii). बिहारीगंज थाना कांड संख्या 157/ 23 दिनांक 27. 06. 23 धारा 307 भादवि. एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।