मेला दुकानदारों को भड़काने के आरोप में सिंहेश्वर मंदिर न्यास सदस्य को स्पष्टीकरण का मिला नोटिस।

Dr.I C Bhagat
0


न्यास समिति का कार्यालय और बाबा मंदिर 

कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


महाशिवरात्रि मेला 2023 के मेला संवेदक के पत्र पर कार्रवाई करते हुए डीएम मधेपुरा के निर्देश पर एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा ने न्यास सदस्य से 7 दिनों  के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि मेला 2023 के संवेदक मधेपुरा प्रखंड के बराही  हसनपुर वार्ड  नंबर 3 निवासी पीनाक चंद ने डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि मेला बंदोबस्त के बाद मेला ग्राउंड के लगभग 262 एवं 111 कुल 373 दुकानदारों ने मेला का किराया देने से मना कर दिया। इसकी जानकारी एसडीओ मधेपुरा को दी गई। उन्होंने पत्रांक 310 दिनांक 16 मार्च 2023 को निर्गत पत्र के आलोक में सीओ और थानाध्यक्ष सिंहेश्वर वहां पहुंचे तो दुकानदारों ने बताया न्यास सदस्य मदन मोहन सिंह ने किराया देने से मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से जो मेला संविदा मेला लिए थे। उनको किराया दिया गया था। वहीं न्यास समिति भी जब मेला लगती थी तो एक माह का किराया न्यास समिति ही लेता था। साथ ही उन्होंने कहा पिछले वर्ष मेला 25 लाख का था। जबकि इस वर्ष एक करोड़ 1 लाख का मेला होने के कारण उसे समय के दर 425  के अनुसार 1700 रुपया फिट भाड़ा होना चाहिए। लेकिन कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया कि 850 रूपया फीट ही भाड़ा लिया जाएगा। लेकिन न्यास सदस्य के बहकावे में आकर दुकानदारों ने किराया जमा नहीं किया। अधिकांश दुकानदार न्यास सदस्य के परिचित और रिश्तेदार हैं। जिसके कारण मुझे 45 लाख रुपए का नुकसान हुआ। 10 माह बीत जाने के बाद इस और कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पत्र के आलोक में न्यास सदस्य से 7 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जबाब देने का निर्देश दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner