ऐलेवन स्टार सिंहेश्वर ने जेपीसीसी को जिला लीग में 50 रन से हराया।

Dr.I C Bhagat
0


50 रन से विजई ऐलेवन स्टार क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा


 मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बीएन मंडल स्टेडियम खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग 2023- 24 का आठवां मैच एलेवेन स्टार  सिंहेश्वर बनाम जेपीसीसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एलेन स्टार  के कप्तान महबुब ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए। जिसमें सुनील ने 38 रन, ललन 24,और रवि ने 20 रन बनाये। जेपीसीसी के गेंदबाज नवीन 2  ने 3, अमन 4 विकेट और आशीष 2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेपीसीसी की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना पाई।  जिसमें अमन 24 रन और आशीष 27 रन बनाया। एलेवेन स्टार के गेंदबाज सुशील 5 विकेट और  रोहित ने 2 विकेट लिया। एलेवेन स्टार ने मैच 50 रन से  जीत लिया। इससे पूर्व मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू, मौके पर मौजूद थे। आज का निर्णायक अमरनाथ पोद्दार एवं मनोज गुप्ता थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner