कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम लगातार किया जा रहा है । जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा । अतिक्रमण के दौरान सड़क पर कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चला। टीन शेड व होर्डिंग भी हटा दिया गया। जहां जहां लोगों ने सड़क को अतिक्रमित किए हुए था। सभी जगह लगभग अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एनएचआई निर्माण एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 106 का चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। दंडाधिकारी सह सीओ मोना गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। इस बीच एनएच सूत्रों की माने तो सड़क निर्माण को लेकर पेंच भी फंसता जा रहा है । मुख्य बाजार स्थित बड़ी मस्जिद से पुल तक सड़क का चौड़ीकरण कैसे हो इसपर विचार किया जाना है। क्योंकि करीब 500 मीटर की दूरी बहुत ही संकृण है। जहां सड़क कम चौड़ी है। बहरहाल एनएचआई निर्माण एजेंसी के अधिकारी का कहना है कि सरकार हमें जितना जमीन उपलब्ध करा रही है तत्काल उतनी जमीन पर ही सड़क निर्माण कर दिया जाएगा। और आगे की करवाई के लिए विभाग और सरकार को लिखा वहां से निर्देश आने के बावजूद ही आगे निर्माण किया जा सकेगा । बहरहाल मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा ।