बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें 19 जनवरी शुक्रवार को कॉलेज के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा भूकंप सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिए गए हैं। इसमें भूकंप, आपदा प्रबंधन में सिविल इंजीनियर की भूमिका की जानकारी दी गई है। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि इंजीनियर गोविंद कुमार, एसडीओ भवन निर्माण विभाग, प्राचार्य प्रो. अरविद कुमार अमर, कार्यक्रम प्रबंधक प्रो. कुणाल कुमार, जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार एवं अन्य के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का प्राचार्य ने शाल और फूल और गमला देकर का स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि हमें भूकंप से पहले, और बाद में क्या करना चाहिए, उसके बारे हमें जागरूक होना चाहिए l मुख्य अतिथि ने भूकंप और इसकी सुरक्षा पर पीपीटी प्रस्तुत की है। बिहार की भूकंप संवेदनशीलता पूर्व तैयारी एवं शमन के उपाय की व्याख्या की गई है। कार्यक्रम प्रबंधक प्रो. कुणाल कुमार ने भूकंप सुरक्षा डिज़ाइन और प्रबंधन में सिविल इंजीनियर की भूमिका की व्याख्या की। डा. अजय गिरी ने भी छात्रों को भूकंप सुरक्षा जानकारी से अवगत रहने को कहा।भुकंप सप्ताह कार्यक्रम में भाग लेते छात्र छात्राएं
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम।
जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि यह भूकंप सुरक्षा सप्ताह बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अधीन आयोजित हुआ है। छात्र और कर्मचारियों द्वारा एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया। छात्र वालंटियर ददन, अमन पाठक, शिवम, केतन, राहुल, गोलू, सैयद हामिद ने इस कार्यशाला को सुगमता से आयोजित करने के लिए अपना पूरा योगदान दिया। इस कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, अन्य प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण और छात्र - छात्राएं मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें