दुकान दुकान पहुंच कर अयोध्या का निमंत्रण देते आरएसएस के स्वयंसेवक
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
नव वर्ष के अवसर पर अयोध्या में रामलला की स्थापना के अवसर पर अयोध्या जाने के निमंत्रण देने के लिए आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने अक्षत कलश का पीला चावल, एक रामलला के मंदिर का फ़ोटो और एक पत्रक के घर घर पहुंच कर निमंत्रण दे रहे हैं। मालुम हो की 22 जनवरी को अयोध्या के पावन नगरी में पुरुषोत्तम भगवान राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में घर घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। जिसमें सिंहेश्वर प्रखंड में 1 जनवरी से ही कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं। इस दौरान विभाग संपर्क प्रमुख मनोज भगत ने बताया की आगामी पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 सोमवार 22 जनवरी 2024 के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बना रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें भाग लेने के लिए सभी मोहल्ले, कॉलोनी के लोगों के घर घर जाकर अक्षत कलश का चावल, पत्रक और रामलला के मंदिर का नविनत फोटो के साथ वहा पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। निमंत्रण के साथ पत्रक और राम मंदिर का फोटो देते
वही मार्ग सेवा प्रमुख संजीव भगत ने कहा जो श्रृद्धालु वहा नही जा सकेंगे वे लोग उस दिन आसपास के किसी भी मंदिर में एकत्रित होकर सुबह 11 बजे से भजन कीर्तन करने और प्रसाद का वितरण करने का निमंत्रण दिया। तथा उस दिन संध्या में पूरे शहर में राम ज्योति जलाकर अपने गांव के हर घर के साथ साथ मंदिरों में इस मनोहर बेला को दीपावली से भी बड़ा उत्सव को उत्साह से मनाने का भी निमंत्रण दे रहे हैं। यह निमंत्रण का कार्यक्रम 1 जनवरी से शुरू हुआ हैं और 15 जनवरी तक चलेगा। मौके पर खंड कार्यवाह सोनू आजाद, राजीव सिंह, राजु राजा, केशव शर्मा, हिमांशु कुमार, निशु कुमार, विकास कुमार, बिट्टू कुमार, गोलू कुमार, मनीष मोदी, कंचन कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार, मोहन कुमार, मुख्य शिक्षक दीपांकर कुमार, सनी कुमार, राहुल कुमार सिंह, राईटल कुमार मौजूद थे।