कोशी तक/ आलमनगर मधेपुरा
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए मधेपुरा मंथन शिक्षा एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को विद्या स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर आलमनगर में किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन करते हुए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक हर्षवर्धन लाल ने शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं के हितार्थ मिलने वाली सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का सही सही लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है। तथा कभी-कभी उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निर्देश सरकार से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को मुख्यमंत्री बालक बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, बिहार शताब्दी बालक-बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना समेत दर्जनों योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा में संचालित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर ने की। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षार्थियों, अध्यापकों के साथ शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने अभिभावकों को आवश्यक विषयों पर अवगत करवाया तथा अभिभावकों से सहयोग की अपेक्षा की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि आलमनगर प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शिक्षा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग से संबंधित लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र, छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में काफी असुविधा होती है। और कभी-कभी उन योजनाओं को लाभ लेने से वंचित भी रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जाए। यह कार्यक्रम जनसंवाद कार्यक्रम के तर्ज पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पंचायत राज पदाधिकारी समीक्षा झा, शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद, प्रवीण राम, श्यामल चौधरी, पंकज कुमार, राजन कुमार, मुन्ना कुमार, संध्या कुमारी, पूनम कुमारी, ब्यूटी कुमारी सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे।