दीप से तैयार मंदिर, धनुष और जय श्री राम की आकृति
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
22 जनवरी एक आलोकिक दिन साबित हुआ। क्या घर, सड़क, मंदिर, चौक चौराहे, हर गली और नुक्कड़ सब राम मय हो गया। इसी कड़ी में जेएनकेटी मेडिकल कालेज भी इससे अछूता नही रहा। 22 जनवरी के पावन संध्या पर जेएनकेटी मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने भी दीपोत्सव धुमधाम से मनाया। इस दीपोत्सव में 20, 21, 22 और 23 बैच के सभी छात्रों ने प्राचार्य की अनुमति से भाग लिया। छात्रों ने जेएनकेटी मेडिकल कालेज में दीप से भगवान श्रीराम का मंदिर, राम चंद्र के घनुष, और दीप से ही जय श्री राम लिखकर दीपोत्सव मनाया गया।राम ज्योति से जगमगा उठा जेएनकेटी मेडिकल कालेज
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्यरूप से सतीश कुमार, अमीत कुमार, सत्यम कुमार, अनुज कुमार, सन्नी कुमार, उत्कर्ष कुमार, प्रदुम्न कुमार, आनंद प्रकाश, प्रांशु कुमार, सौरभ सोलंकी, रौनक कुमार, नवनीत कुमार, मनीषा कुमारी, निशांत कुमार और सभी 23 बैच के छात्र छात्राओं का योगदान रहा।