जमीन में लगे तीन बीघा गेहूं की फसल को देर रात गांव के ही दबंगों ने ट्रैक्टर से जोत कर किया बर्बाद। मामला दर्ज।

Dr.I C Bhagat
0

किसान उमेश यादव ने गांव के ही दबंग चार युवकों पर गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतने का लगाया आरोपगेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर किया बर्बाद, जीवन कुमार, वासुदेव यादव, संजीव कुमार पर हुआ मामला दर्ज।


कोशी तक/कुमारखंड मधेपुरा 


मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत भोकराहा के वार्ड नंबर 7 में  दबंगों ने निजी जमीन में लगे तीन बीघा गेहूं की फसल को देर रात जोतवा कर बर्बाद करने के मामले में देर से ही सही आखिरकार मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं इस दौरान भोकराहा वार्ड नंबर 7 निवासी उमेश यादव ने बताया कि मेरे निजी जमीन जो मुझे केवाला से प्राप्त है। जिसे जीवन कुमार, वासुदेव यादव, संजीव कुमार आदि के द्वारा 15 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा खरीदी गई तीन बीघा जमीन पर 144 किया था। जो न्यायालय द्वारा फैसला मेरे पक्ष में सुनाया गया। लंबे समय से उक्त जमीन पर खेती करते आ रहा हूं। इसी दौरान देर रात करीब दस बजे खेत में लगे फसल को नीलगाय से बचाने के लिए पहरा करने गया तो देखा कि मेरे खेत में लगे गेहूं की फसल को उपर्युक्त व्यक्ति के साथ साथ 10-15 अन्य लोग खेत में गेहूं की फसल को जोत रहे हैं। जब मैंने उन लोगों को एसा करने से मना किया तो वे सभी हथियार का भय दिखाकर चुपचाप बैठकर तमाशा देखने को बोला। उसके बाद उन लोगों को फिर मना करते रहा लेकिन वे लोग एक नहीं माने और भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर मुझे थप्पड़ से मरना शुरू कर दिया। उसके बाद खेत में लगे गेंहू के फसल को ट्रेकर से जोतना शुरू कर दिया। जब तक तीन बीघा में लगे फसल को जोत नहीं दिया तब तक मुझे हथियार की नोक पर खेत में बंधक बनाए रखा। उनके द्वारा बोला गया कि अगर इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दी तो अगली बार जान से मार दूंगा अगर अपनी जान के रक्षा चाहते हो तो इस बात की जानकारी किसी को मत देना और चुप रहना। उसके बाद जब मुझे छोड़ा गया तो मैं जान बचाकर भाग कर घर आया और इस बात की जानकारी घर के बाकी सदस्य एवं आसपास के लोगों को दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner