विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

Dr.I C Bhagat
0

 

विश्व विद्यालय के कार्यालयों का निरीक्षण करते कुलपति 


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा।


नवनियुक्त कुलपति प्रो. बीएस. झा ने शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निदेशित किया कि वे ससमय कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। कुलपति ने सभी कार्यालयों सहित पूरे परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। कैम्पस में तंबाकू फ्री कैम्पस का बोर्ड लगाने के भी निदेश दिए।औचक निरीक्षण के दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर एवं कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव भी उपस्थित थे। उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार अनाधिकृत रूप से कर्तव्यावकाश का आवेदन देकर गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित रहे। अतः कुलपति के आदेशानुसार उनसे कारण पृच्छा की गई है।

शिक्षक एवं कर्मचारियों का वेतन जारी   

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा बिहार के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नवंबर एवं दिसंबर- 2023 का वेतन निर्गत कर दिया गया है। उपकुलसचिव स्थापना डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा ने झंडोत्तोलन के बाद सर्वप्रथम वेतन से संबंधित संचिका का निष्पादन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner