कोशी तक/उदाकिशुनगंज मधेपुरा
उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय पटेल चौक पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए यातायात कानून के विरोध में मोटर चालक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार के अध्यक्षता में चालकों द्वारा चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस बाबत संतोष कुमार ने कहा कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लेगा तब तक चालक हड़ताल पे रहेगा। बता दें कि देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ बस, ट्रक व ऑटो ड्राइवर सुबह से ही सड़क पर अपनी अपनी वाहन खड़ी कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। सुबह से शाम तक सड़क जाम रहने से राहगीरों को भी इस कंपकपाती ठंड में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि यातायात के नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। इसको लेकर वाहन चालकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों चालकों ने कहा कि सरकार हम चालकों के साथ अन्याय कर रही है।
इस कानून को काला कानून बताते हुए उन लोगों ने कहा कि हमलोग 5 से दस हजार प्रति माह की दर से वाहन चलाते हैं। सरकार के इस नए कानून के बाद अगर कभी कोई घटना हो जाती है तो हमलोग इतनी मोटी रकम का जुर्माना कैसे भर पाएंगे। इसी कारण हमलोग 3 जनवरी तक हड़ताल पर रहेंगे। और सरकार अगर यह कानून जल्द वापस नहीं लेती है तो हमलोग आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। मौके पर वीरेंद्र मंडल आलोक कुमार रंजीत कुमार पंकज कुमार संजय मंडल जवाहर मंडल सहित दर्जनों बस, ट्रक व ऑटो ड्राइवर मौजूद रहे।