कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
22 जनवरी को देर शाम में बाबा मंदिर सहित शिवगंगा दीप से जगमगा उठा। जिस तरह सिंहेश्वर नगर पंचायत को सजाया गया वह अद्भुत था। कोई ऐसा घर नही था जहा इस राम रस में डुबकी नही लगा रहा था। दिन में जिस तरह राम जानकी राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में नए भवन में स्थापित होने के बाद लगातार एक से बढ़कर एक आयोजन चलता रहा। वही दिन के 1 बजे से शुरू हुआ भंडारा रात 9 बजे तक चलतीं रही। भंडारा में लोगों के आस्था का सैलाब भी दिखा। जब भंडारा में भीड़ सभाले नही संभल रही थी तो महिलाओं को भोजन कराने की जिम्मेवारी महिलाओं ने उठा लिया। महिलाओं का उत्साह इतने पर ही नही थमा जब पुरी बेलने में कारीगर की कमी को देखते हुए 20 से 25 महिलाओं ने पुरी बेलने की जिम्मेवारी उठा ली। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास का समन्वय राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर में दिखा।दीपक की रोशनी से जगमगाया बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर का परिसर।
शिवगंगा दीप से जगमगा उठा
पुरा सिंहेश्वर इस उत्सवी माहौल में धुमधाम से दीपावली मनाया। वही बाबा मंदिर परिसर में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दीप जलाने का काम किया। शाम होते ही पुरा शिवगंगा परिसर दुर्गा मंदिर दीप की ज्योति से जगमगा उठा। जागरण में जमकर नाचे भक्तो की टोली
राम जानकी राधाकृष्ण मंदिर में जागरण पर झूमे भक्त।
शाम 7 बजे से राम भक्तों के बीच राम जानकी राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में हवन, 108 हनुमान चालीसा और भव्य भंडारे के बाद बेगुसराय से आए कलाकारों द्वारा शुरू हुआ जागरण में भक्ति झुमते रहे। कलाकारों ने एक से एक भक्ति गीत से श्रृद्धालुओं को झुमने पर विवश कर दिया। कलाकारों ने सुख के सब साथी दुःख में ना कोई, मेरे राम मेरे राम तेरा नाम एक साझा दुजा ना को की जीवंत प्रस्तुती के कारण लोगों उनके हाथ मे थामे कटोरा को दान से भर दिया। वही राम आएंगे
नगर पंचायत में 24 घंटे का हुआ अष्टयाम।
अयोध्या में राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पोस्ट आफिस रोड़ सिंहेश्वर में सिंहेश्वर वासियों की ओर से 22 जनवरी को राम मय बनाने के लिए 24 घंटे का अष्टयाम का आयोजन किया गया। जिसमें पतरघट लक्ष्मीपुर के कलाकार ने भगवान राम, लक्ष्मण और दशरथ जी का भेस बन कर अष्टयाम की। जो 23 जनवरी के 3 बजें संपन्न हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजीत कुमार के द्वारा प्रसाद के रूप में खीर और बुंदिया का वितरण किया गया।इस आयोजन में राजेश कुमार भगत उर्फ राजू राजा, मनोज भगत, भरत स्वर्णकार, नागो भगत, लाल झा, विनय भगत, राज कुमार स्वर्णकार, अमीत गोस्वामी, धीरज गोस्वामी मुख्य भूमिका में रहें।