प्रथम प्रयास में मधेपुरा की बेटी नेहा ने बीपीएससी में सफलता पाई।

Dr.I C Bhagat
0

पुर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया।

 कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा की बेटी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करते हुए बीपीएससी के पहले प्रयास में ही सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी शिक्षक बिजेंद्र प्रसाद यादव एवम गृहिणी रंजीता कुमारी की पुत्री नेहा कुमारी ने अपने पहले ही प्रयास में बीपीएससी टीआरई 2 में  सफलता प्राप्त की। नेहा की इस सफलता पर लोगों ने उसे ढ़ेर सारी बधाई दी। नेहा कुमारी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों को दिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने बिजेंद्र यादव के घर पहुंचकर मिठाई खिलाकर हौसला उसका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नेहा कुमारी की इस सफलता से वार्ड वासियों का मान बढ़ाया है। बधाई देने वालों में अमित कुमार शिक्षक, बैंक कर्मचारी धर्मनाथ ठाकुर, दिवाकर कुमार, संजय कुमार सहित वार्ड के कई लोग शामिल थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner