सुप्रीम कोर्ट के जज ने बाबा सिंहेश्वर नाथ किया रूद्राभिषेक।

Dr.I C Bhagat
0

 

रूद्राभिषेक का संकल्प लेते जस्टिस  करोल,जिला जज

बाबा सिंहेश्वर नाथ का रूद्राभिषेक करते सुप्रीम कोर्ट के जज करोल 

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर बाबा सिंहेश्वर नाथ के कामना लिंग का रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर सिंहेश्वर बाबा मंदिर के 11 पुजारी विश्वेंद्र ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर उर्फ शाही बाबा, सत्येंद्र ठाकुर उर्फ बचनु बाबा, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा सह न्यास सदस्य, कन्हैया ठाकुर, मृत्युंजय ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रभास ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, सनी ठाकुर, ने सुप्रीम कोर्ट के जज संजय करोल का बाबा सिंहेश्वर नाथ के दरबार में रुद्राभिषेक पूजन संपन्न कराया। इस दौरान जज श्री करोल के सिंहेश्वर आगमन से मात्र 10 मिनट पहले गर्भ गृह में श्रृद्धालुओं के पुजा को रोक दिया गया। लगभग डेढ़ घंटा तक चले रूद्राभिषेक के कारण बाहर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रह रह कर कोलाहल करती रही।घंटों बाहर खड़े श्रृद्धालुओं ने जम कर काटा बबाल 

 अंत में श्रृद्धालुओं ने मंदिर के प्रवेश द्वार का सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए मंदिर में प्रवेश कर गए। वही भीड़ के उग्र रूप को देख जल्दी में रूद्राभिषेक पुजा को संपन्न कराया गया। मालुम हो की सुप्रीम कोर्ट के जज संजय करोल का रविवार की संध्या में ही सिंहेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक पुजा का समय तय था। लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण कार्यक्रम सुबह तय किया गया। 

शिवगंगा का निरीक्षण करते  सुप्रीम कोर्ट के जज करोल 

जिसमें सोमवार रहने के बाबा मंदिर में काफी भीड़ थी। और डेढ़ घंटे तक श्रृद्धालुओं को बाहर रोकने से श्रृद्धालु काफी आक्रोशित हो रहे थे। पुजा के बाब जज श्री करोल ने शिवगंगा तालाब पहुंच कर उसके जल का आचमन किया। मौके पर जिला जज मधेपुरा शिव गोपाल मिश्रा, सुपौल निशिकांत ठाकुर, मधेपुरा जज अभिषेक कुनाल, शिव प्रकाश, राकेश सिंह, आनंद श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र भारती, एसीपी अमरकांत चौबे, एसडीओ धीरज कुमार सिन्हा, बीडीओ आशुतोष कुमार, न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरूण कुमार, एएसआई सुबोध रजक, विनोद चौधरी,  सहित कई न्यायालय और पुलिस कर्मी मौजूद थें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner