लेथ एवं वेल्डिंग दुकान से तीन लाख के सामान की हुई चोरी

Dr.I C Bhagat
0

 लेथ एवं वेल्डिंग दुकान में 3 लाख की चोरी।


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सिंहेश्वर में चोरी की घटना की बाढ सी आ गई है। आज तिसरे दिन भी एक लेथ वेल्डिंग दुकान में फाटक का चदरा काटकर चोरों ने 3 लाख का समान उड़ा लिया। थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से आगे बैरियर के पास एक लेथ एवं वेल्डिंग दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी में लगभग तीन लाख रुपए के सामान की चोरी की बात कही जा रही है। इस बाबत पीड़ित शांतिवन गली वार्ड नंबर 8 निवासी सुनील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह गुरुवार को अपने दुकान को बंद कर घर चला गया था। जब शुक्रवार को दुकान के पास के दुकानदार ने सूचना दिया कि दुकान का फाटक टूटा हुआ है. जिसके बाद दुकान पर पहुंचने पर देखा कि फाटक का चदरा जिसमें ताला लगा हुआ था उसे काटकर चोरी कर ली गई है। इस चोरी में लगभग तीन लाख मूल्य का एक बड़ा वाला वेल्डिंग मशीन, तीन छोटा वाला वेल्डिंग मशीन, एक बड़ा वाला लोहा काटने वाला कटर, एक एल्यूमिनियम कटर मशीन, दो हैंड ग्लैंडर, एक बड़ा वाला हेम्मर मशीन, दो ड्रिल मशीन छोटा, दो पैकेट वेल्डिंग रॉड, एवं पांच क्विंटल एंगल, जिसे कटिंग करके ग्रिल बनाने के लिए रखा गया था। औजार सहित अन्य सामान की चोरी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई रामदयाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner