कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
मंदिर न्यास समिति अधीनस्थ जोत जमीन का खुले डाक के माध्यम से बोली लगाकर ऊंच बोली लगाने वाले बोलीदाता लालू कुमार को 8 लाख 30 हजार की बोली के बाद डाक तीन साल के लिए उसके नाम कर दिया गया। जानकारी के अनुसार डाक के लिए आज अंतिम दिन बोली के लिए तय था। जिसमें 6 बीडर ने भाग लिया। जिसमें सभी बीडर ने जमकर बोली लगाई। देखते ही देखते बोली 19 राउंड पर जाकर खत्म हुआ। 19 वें राउंड में सबसे ऊंची बोली 8 लाख 30 हजार की बोली लगाकर रूपौली पंचायत के लरहा निवासी लालू कुमार ने अपने पक्ष में कर लिया है । जबकि रामपट्टी के कुंदन कुमार मन्नू ने 8 लाख 28 की बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकी पुर्व संवेदक रविन्द्र कुमार मंडल 8 लाख 11 हजार तक की बोली लगाकर तिसरे स्थान पर रहे। इससे पूर्व मंदिर न्यास समिति के सचिव धीरज कुमार सिन्हा द्वारा प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार की देख रेख में बोली शुरू की गई। डाक में एक दुसरे से बढ कर बोली लगाते संवेदक
जिसमें 6 लोगों ने हिस्सा लिया । जिनमें उन दोनो के अलावा सुरेश ठाकुर, सुबोध मंडल व सिकंदर यादव ने हिस्सा लिया। पिछले तीन वर्षों के लिए डाक 4 लाख 77 हजार में दी गई थी। इस बार डाक की बोली 15 प्रतिशत बढ़ाकर 5 लाख 56 हजार से शुरू की गई थी। दंडाधिकारी ने कहा की प्रथम बोली दाता को 24 घंटे के अंदर हर हाल में राशि जमा करनी होगी। अन्यथा दूसरे नंबर के बोली लगाने वाले को डाक दे दी जाएगी। जो क्रम वत जारी रहेगा। डाक के दौरान मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय सिंह, मदन मोहन सिंह, बबलू ऋषिदेव, संजीव ठाकुर, प्रबंधक अभिषेक आनंद, मनोज ठाकुर, लेखापाल राकेश कुमार, कंप्यूटर आपरेटर श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।