डीएम है तो क्या है हाईकोर्ट भी कहेगा तो 6 माह तक सर्विस बुक नही भेजेंगे। सीओ पर कहने का आरोप लगाया चौकीदार नजीर ने।

Dr.I C Bhagat
0



सीओ के अभद्रता पुर्ण व्यवहार को लेकर डीएम से मिला सिंहेश्वर थाना के चौकीदार।

 कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


सीओ सिंहेश्वर आदर्श गौतम का पिछला विवाद खत्म भी नही हुआ एक नया विवाद सामने आया जब सेवा पुस्त भेजने का अनुरोध करने पर चौकीदार से गाली गलौज और अभद्रता करने का चौकीदारों ने सीओ पर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार चौकीदारों ने बताया जब सीजेडब्लु 133/2023 हरीश चंद्र राय बनाम बिहार सरकार 15 सितंबर 2023 के आलोक में गृह विभाग के  पत्रांक 11190 और 2 अप्रेल 2023 के पत्रांक 4128 के आलोक एक विषेश अभियान चलाकर एसीपी और एमएसीपी के अनुमान्य लाभ के सुचना के साथ समान्य प्रशाख मधेपुरा से सेवा पुस्त की मांग की गई थी। सामान्य प्रशाख ने जिला के सभी अंचलाधिकारी से सेवा पुस्त  मांगी गई थी। जिसके कारण सिंहेश्वर थाना के चौकीदारों ने सिंहेश्वर अंचलाधिकारी से कई बार मिलकर सेवा पुस्त भेजने की गुजारिश की। लेकिन लगातार कहने के बाद भी जब सीओ आदर्श गौतम सेवा पुस्त नही भेजने पर सभी चौकीदार गुरुवार को सीओ आदर्श गौतम से भेंट कर सेवा पुस्त भेजने की गुहार लगाई। तो सीओ साहब आपे से बाहर हो गए। और चौकीदार से गाली गलौज करने लगे। इस बाबत चौकीदारों नजीर खां ने बताया की सीओ से सेवा सेवा पुस्त भेजने की गुहार लगाने पर वह आपे से बाहर हो गए और कहा डीएम है तो क्या है। हाईकोर्ट भी कहेगा तो 6 माह सेवा पुस्त नही भेजेंगे। क्या एक अधिकारी का इस तरह अपने सीनियर पदाधिकारी के बारे में बोलना कहा तक उचित है। इस मामले में सीओ का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन बात नही हो सका। मौके पर चौकीदार नजीर खान, फनक पासवान, डोमी ऋषिदेव, कारी नदाफ, हरिश्चंद्र पासवान, दिलीप पासवान, लक्ष्मी ऋषिदेव, बहादुर पासवान मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner