कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार जारी है। ऐसा लगता है कि चोर के सामने पुलिस पूरी तरह से पस्त हो चुका है। और चोर व चोर गिरोह अपना नया ठिकाना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र को बना रहा है। अधिवक्ता खुशी चंद्र झा और बिजली दुकान के चोरी का मामला शांत नहीं हुआ कि चोर एक से एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को बैकफुट पर डाल दिया है। ऐसा लगता है कि चोरों को पुलिस का डर ही नहीं रहा।
मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप कामख्या होटल के आस पास चोरों ने एक साथ तीन दुकान में चोरी कर सनसनी फैला दिया। मंगलवार की देर रात एक मेडिकल एजेंसी, सहित एक मोटर गैरेज और पान दुकान से चोरों ने करीब 5 लाख से अधिक का समान चुरा लिया। इस बाबत अन्नपूर्णा मोटर गैरेज के मालिक रिशु कुमार भगत ने बताया की उनकी दुकान से चार लाख से अधिक का समान चोरों चुरा लिया। जबकि चोरों ने भरद्वाज मेडिकल एजेंसी के गोदाम से 35 हजार की दवाई और पान दुकान से 10 हजार का पान मसाला, रजनीगंधा सहित कई कीमती सामान चुरा लिया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है करवाई की जा रही है।