अभियंत्रण महाविद्यालय में गणित और विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का हुआ आयोजन

Dr.I C Bhagat
0



टेलेंट सर्च परिक्षा देते छात्र 

सिंहेश्वर मधेपुरा 


 बीपी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा में रविवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना के द्वारा 8 वीं और 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए  श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स 2023 एवं सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2024 प्रतियोगिता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। परीक्षा ऑनलाइन आधारित थी। मधेपुरा के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी गण इस प्रतियोगिता में भाग लिए। ये गणित और विज्ञान परीक्षा प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हर वर्ष डीएसटीटीई द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी डा. मनीष कुमार जयसवाल ने बताया कि ये परीक्षा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती है। और उनके  टैलेंट को परखती है।  बच्चों के  अभिभावक भी हमारे कॉलेज कैम्पस को देखकर खुश हुए। प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार अमर ने बताया कि अभियंत्रण महाविद्यालय के बनने एवं हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध होने के कारण हम इस तरह के ऑनलाइन टेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन करा पाते हैं। जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों को अभियंत्रण महाविद्यालय के बारे में जानकारी भी मिलती है और छात्रों को भविष्य में इंजीनियरिंग करने का उत्साह जगता है। इस प्रतियोगिता परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक गण, शिक्षण कर्मचारी एवं गैर शिक्षण कर्मचारी का अहम योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner