कोशी तक घैलाढ मधेपुरा
घैलाढ में एक ही रात में 3 अलग अलग जगहों पर अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। मालूम हो कि मधेपुरा जिला के घैलाढ ओपी क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं की बाढ सी आ गई है। और पुलिस अपराधियों पर नक़ल कसने में नाकाम साबित हो रही है। पहले लगातार चोरी और अब मोबाइल छिनतई और फ्लिपकार्ट वाले से पैसा की बरदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को सीधी चुनौती दे रही है। लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों का पता नहीं लगा पा रही है। सोमवार की संध्या तीन अलग-अलग जगह पर मोबाइल पैसा और फ्लिपकार्ट का समान और मोबाइल की लूट की घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया। वही घैलाढ निवासी रमेश कुमार सिंहेश्वर से घैलाढ आ रहे थे। इटहरी नहर के समीप पहले से घात लगाए बैठे तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मोबाइल व पैसे लूट लिया। वही फ्लिपकार्ट कार्ड कुरियर वाला मिठाई वार्ड नंबर 3 निवासी गुलशन कुमार से बनचोलहा गांव समीप ओम चिमनी के निकट मोबाइल पैसा एवं फ्लिपकार्ट के सामग्री लूट ली। जहां फ्लिपकार्ट के कुरियर मैन के द्वारा अपराधियों के बाइक नंबर प्लेट की पहचान भी की गई है। लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों का पता नहीं लगा सकी है। जिस कारण अब राहगीरों को दिन में भी चलने में भय सा हो रहा है। कई राहगीरों का कहना है कि अब क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का कोई भय ही नहीं रहा। क्योंकि पुलिस शराब माफियाओं से वसूली करने में चक्कर मे लगे रहते हैं। ओर लूट के घटना को सनहा में दर्ज कर अपराधियों का मनोबल बढ़ा रहा है। वही प्रभारी ओपी अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार चौधरी से पूछे जाने पर बताया कि तीनों का आवेदन मिला है घटनास्थल की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
प्रदीप कुमार की रिपोर्ट