कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा
दीनापट्टी में बाइक सवार को चकमा देने से बाईक पर बैठी महिला हुई घायल इलाज जारी। जानकारी के अनुसार घायल पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन वार्ड 5 निवासी संजीत कुमार शर्मा की पत्नी शांति देवी रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई जिसका इलाज जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। इस बाबत घायल के पति संजीत कुमार शर्मा ने बताया की वह अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से अपने ननिहाल सुंदर पट्टी गया था। वही सुंदर पट्टी से वापस अपने घर लौटने के दौरान मुरलीगंज के दीना पट्टी में एनएच 107 पर सामने से जा रह। एक बाइक सवार के अचानक चकमा देने से वह बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर दूर
जा गिरा। जिसमे उसकी पत्नी शांति देवी बुरी तरह घायल हो गई। वही बताया की इस दौरान मुरलीगंज पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भर्ती कराया जहा से मधेपुरा सदर अस्पताल ने घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।
वैभव कुमार की रिपोर्ट