जमीन विवाद में कलयुगी बेटा ने बाप को मारी गोली। जेएनकेटी में निकाली गोली।

Dr.I C Bhagat
0


कलयुगी बेटे की गोली से घायल पिता रघुनंदन मंडल 
जेएनकेटी मेडिकल कालेज के चिकित्सको ने निकाला गोली

कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा


मधेपुरा जिला के पुरैनी में जमीन के विवाद के लिए लगी पंचायत में दोनों पक्षो के बीच पिता और पुत्र के बहस में पुत्र ने पिता को गोली मार दी। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायल पुरैनी थाना क्षेत्र के बंस गोपाल वार्ड नंबर 1 निवासी 65 वर्षीय रघुनंदन मंडल ने घटना के संबंध में बताया की उसके बेटे श्रवण कुमार से जमीन बंटवारे को लेकर पिछले चार पांच दिनों से आपसी लड़ाई झगड़ा चल रहा था। जिसको लेकर गांव में पंचायत किया गया था। इस दौरान कहा सुनी हुई और उसके बेटे ने आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। और इस दौरान गोली चला दिया। जिससे गोली उनके दाहिने पीठ के पिछ्ले पिंजरे में लग गया। और वह बुरी तरह घायल हो गया। वही घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में घायल रघुनंदन मंडल को उठाकर पुरैनी के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। और इस घटना की सूचना पुरैनी थाने को दिया। वही पुरैनी पीएचसी पुरैनी ने घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडीकल कॉलेज अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा रेफर कर दिया।

चिकित्सको की टीम ने गोली निकाली

जेएनकेटी मेडिकल कालेज के आपातकालीन ओटी में पीएचसी पुरैनी से रेफर 55 वर्षीय जनार्दन मंडल के पुत्र रघुनंदन मंडल घर वंश गोपाल पुरैनी जिसे गोली और छाती में लगते हुए पीठ में जाकर फंस गया था। जिसका जेएनकेटी मेडिकल कालेज में  ऑपरेशन आपातकालीन प्रभारी प्रिय रंजन भास्कर की देखरेख में ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. सुनील कुमार, मूर्चक डा. अभय कुमार, ओटी असिस्टेंट सत्येंद्र कुमार, जीवाश्म राम के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया। डा. भास्कर ने बताया कि मरीज के शरीर से आपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है। मरीज खतरे से बाहर है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)
//banner