सिंहेश्वर मधेपुरा
कमरगामा पंचायत में सर्वेक्षण कार्य में लगे राजस्व अमीन के भ्रष्टाचार से छुब्द हो ग्रामीणों ने मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार बिहार, डीएम मधेपुरा, उप समाहर्ता भूमि एवं राजस्व विभाग मधेपुरा को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। वही विडंबना यह है की राजस्व कर्मी डंके की चोट पर कहता है कि सभी अधिकारियों का हिस्सा पहुंचता है। तो कोई मेरा कोई क्या करेगा। साथ ही धमकी देता है कि इससे पहले भी डीएम को आवेदन दिए मेरा क्या हो गया। अब भी समझ में नही आता है तो जहा जाना है जाइए कुछ नही होगा। मालूम हो की कमरगामा पंचायत में राजस्व विभाग के द्वारा जमीन सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसमें राजस्व ग्राम कमरगामा थाना 12 है। जिसमें विशेष सर्वेक्षण कार्य सर्वेक्षण अमीन आयुष कुमार के द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि श्री कुमार द्वारा अपने राजस्व ग्राम में कभी- कभी आते है। लेकिन सर्वेक्षण का काम उसके विचौलियों और दलालों के द्वारा किया जाता है। और दलालों द्वारा आम रैयत और किसानों के अमीन सर्वेक्षण कार्य काय हेतु अवैध वसूली की जाती है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की गरीब रैयत, किसानों के विरोध करने पर राजस्व अमीन का कहना है की प्रखण्ड से जिला तक सभी को राशि देना पड़ता है। इसलिए जहा जाना हो जा सकते हैं। मुझे कुछ नहीं होगा आप लोगों को जहा जाना हो जा सकते हो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। इस बाबत ग्रामीणों ने मंत्री सहित सभी अधिकारियों को आवेदन देकर स्थल जांचोपरांत ऐसे भ्रष्टाचारी अमीन के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने का कृपा की जाय। वही इस बाबत लोगों ने सीओ आदर्श गौतम को भी आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। इस बाबत जानकारी के लिए सीओ आदर्श गौतम ने बताया की उसका कंट्रोलिंग अफसर हम नही है। उसके कंट्रोलिंग अफसर को कारवाई के लिए भेजा जाएगा। मौके पर पवन राजभर, धीरेंद्र यादव, लक्ष्मण मुखिया, प्रेम कुमार सुतिहार, विनोद राजभर, पिंकू राजभर, आनंद कुमार राय, बहादुर राजभर, रूपक कुमार, पंचू यादव, जवाहर सुतिहार, चिंटू कुमार, राजकुमार मंडल, अरविंद यादव, अनिल सदा, जगदीश ऋषिदेव, भरत दास, उमेश प्रसाद यादव, पवन शर्मा, जलेश्वर राजभर, पप्पू कुमार शर्मा, चंदन कुमार, चंदेश्वरी यादव, चंचल कुमार, भूपेंद्र ठाकुर सहित कई जन प्रतिनिधि शामिल थे।